Today Breaking News

गाजीपुर से भाजपा लोस प्रत्याशी पारस नाथ राय की बहू ने 3 पड़ोसियों के खिलाफ दर्ज कराया केस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. वाराणसी में सांसद अफजाल अंसारी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का नाम लेकर दबंग लोगों को धमका रहे हैं अब गाजीपुर से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे पारस नाथ राय की बहू अनुराधा राय को मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के नाम पर धमकी दी जा रही है।
प्रकरण को लेकर महमूरगंज स्थित बेबीलोन हाइड्स (डिडवानिया बिल्डिंग) में रहने वाली अनुराधा राय की तहरीर पर सिगरा थाने में उनके ही अपार्टमेंट में रहने वाले हेमंत चंडोक, उसके बेटे पार्थ चंडोक और पत्नी गुंजन चंडोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनुराधा ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर पारस नाथ राय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर से 2024 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। अनुराधा ने कहा कि वह प्रकृति प्रेमी होने के कारण अपने फ्लैट के आसपास फूल, पत्तियां और पौधे लगा रखी हैं। उनके अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 703 में रहने वाले हेमंत चंडोक, उनका बेटा पार्थ चंडोक और पत्नी गुंजन चंडोक आए दिन उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते हैं।

इसके अलावा मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के नाम से जान से मारने की धमकी देना तीनों की आदत में शुमार है। पहले तो उन्होंने नजरअंदाज किया, लेकिन अब यह आए दिन की घटना हो गई है। गत 22 दिसंबर की रात लगभाग 1:50 बजे पति, पत्नी और बेटा शराब के नशे में धुत होकर आए।

तीनों ने उनके फ्लैट के बाहर रखे गमले को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद उनके फ्लैट के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज की। इसके साथ ही उनके फ्लैट के दरवाजे को काफी देर तक पीटते रहे। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है। सिगरा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
'