गाजीपुर में बस की स्टेरिंग हुई फेल, चालक समेत तीन घायल, मची अफरा तफरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा महावीर स्थान के पास बृहस्पतिवार की देर शाम ताड़ीघाट - बारा मार्ग पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दूरी सूचक बोर्ड के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस में सवार ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
ताड़ीघाट - बारा मार्ग पर एक सवारी बस देर शाम करीब 8 बजे गाजीपुर से बारा की ओर जा रही थी। बस अभी भदौरा महावीर स्थान से आगे बढ़ी ही थी कि स्टेरिंग फेल होने की वजह से दूरी सूचक बोर्ड के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि खंबा जमीन से उखाड़ कर दूर गिर गया और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में चालक गहमर गांव निवासी ज्ञानेंद्र उपाध्याय (50) एवं बिरुउपुर निवासी राकेश कुमार (35) और बहुआरा गांव निवासी मोहम्मद अनीश घायल हो गए।
घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों का भीड़ जुट गया। मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकाल कर पास के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस घटना को लेकर अन्य विधिक कार्यवाई में जुट गई है। गहमर कोतवाल रामसजन नागर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।