गाजीपुर में चौरी-चौरा एक्सप्रेस में युवक की हत्या, बाथरूम में बेल्ट से लटका मिला शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर के औड़िहार रेलवे जंक्शन पर खड़ी चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के बाथरूम में एक युवक का शव मिला। खून से लथपथ और बेल्ट से फंदा लगे इस शव की जानकारी यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को दी, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने शव को बाहर निकाला।
गोरखपुर से अनवरगंज जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस सुबह 4 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 पर रुकी। जनरल कोच में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने ट्रेन के बाथरूम में एक युवक को खून से लथपथ और अचेत अवस्था में देखा। यात्रियों ने तुरंत स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के पोखडौर गांव निवासी बबलू (22) पुत्र सरजू के रूप में हुई।
बबलू पेट्रोल पंप के टैंक निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार के साथ काम करता था। घटना के समय वह अपने चाचा बबलेश और गांव के चार अन्य साथियों के साथ गोरखपुर से इलाहाबाद जा रहा था। मृतक की जेब से गोरखपुर से इलाहाबाद तक का जनरल टिकट बरामद हुआ।
मृतक के नाक और मुंह से खून निकल रहा था, जिससे प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जताई। बबलू के साथ यात्रा कर रहे चाचा बबलेश ने बताया कि बबलू बाथरूम में जाने से पहले मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इसके बाद वह बाथरूम गया, लेकिन वहां क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
आरपीएफ और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों और साथियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस बबलू के मोबाइल कॉल डिटेल और घटनास्थल के परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।