Today Breaking News

गाजीपुर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली रेता गांव में सोमवार को गांव के मोहन साहनी की 21 वर्षीय पत्नी बंधन साहनी का शव घर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। मृतका के पति मोहन साहनी शादी समारोह में गाड़ी चलाने गए थे, जबकि सास रूनिया देवी सब्जी लेने बाजार गई थीं। जब सास घर लौटीं, तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और बंधन का शव फंदे से लटकता देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।
बंधन साहनी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में हुई थी। मृतका का अभी कोई संतान नहीं था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के मायकेवालों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
'