गाजीपुर जिले का पहला सोलर मॉडल गांव बनेगा अंधऊ, एक करोड़ होंगे खर्च
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अंधऊ गाजीपुर जिले का पहला सोलर मॉडल गांव बनेगा। अंधऊ गांव के सोलराइजेशन पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अंधऊ गांव में निजी घर और सार्वजनिक स्थान सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग होंगे। इससे सात हजार लोगों को लाभ होगा। ग्रामीणों की छतों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाए जाएंगे।
रूफटॉप संयंत्र लगवाने वाले को सरकार की ओर से 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। गांव के सोलराइजेशन की जिम्मेदारी गैर-परंपरागत ऊर्जा विकास एजेंसी (नेडा) को दी गई है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत नेडा ने अंधऊ गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया है।
गांव के सोलराइजेशन होने से ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी। किसानों की बिजली पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। वे सोलर पंप के जरिये बिजली न रहने पर भी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। कृषि कार्य बाधित नहीं होगा। इससे खेती की लागत में भी कमी आएगी और किसानों की आय बढ़ेगी। एक किलोवॉट के सोलर पैनल पर 65 हजार, दो किलोवॉट पर 1.30 लाख, तीन किलोवॉट 1.95 लाख का खर्च आता है।
सोलर मॉडल गांव के रूप में जनपद में एक गांव का चयन कर लिया गया है। जल्द ही सोलराइजेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। प्रेमप्रकाश सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा