गाजीपुर में छेड़छाड़ और धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार, कई वर्षों से थे फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना पुलिस ने सोमवार को दो अलग अलग गावों में छापेमारी कर युवती संग छेडखानी और धोखाधड़ी के मामले में वांछित और कई साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को छापेमारी कर उनके घरों से दबोच लिया, जो कहीं भागने की फिराक में थे।
पुलिस ने दबोचे गए दोनों वांछित आरोपियों को थाने लेकर चली आई, जहाँ दोनों से कड़ी पूछताछ के बाद दोनों का रेवतीपुर सीएचसी में मेडिकल मुआयना कराया, इसके बाद उन्हें सम्बंधित धाराओं में चालान कर उन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहाँ से दोनों को चौदह दिन कि न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया।
मालूम हो कि बीते 2018 में थाना अंतर्गत एक गाँव में अमित कुश्वाहा ने बगल के ही एक युवती जो अपने घर से दुकान जा रही थी, इसी दौरान उक्त युवक सुनसान रास्ता देख उससे छेड़छाड़ करने लगा, जब युवती ने उसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसपर आरोपी खुद को पकडे जाने के डर से उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
इसके बाद युवती घर जाकर अपने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी दी,जिसके बाद परिजनों संग थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
इसी तरह दूसरी घटना थाना क्षेत्र के अठहठा गाँव में बीते 2023 में इंद्रासन के द्वारा शासन की योजना के तहत पात्रता छिपाकर सरकारी धन और योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया था, जिसके बाद उक्त युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी, वहीं खुद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था।
प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि युवती से छेड़छाड़ और एक अन्य दूसरे धोखाधड़ी के मामलें में फरार चल रहे दो वांछितों को दो अलग अलग गांवों में छापेमारी कर दबोच लिया गया, जिसके बाद उनका चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।