गाजीपुर पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण के फरार आरोपी को दबोचा, 12 साल की लड़की बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के एक गांव में किशोरी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को इलाके के बहलोलपुर मोड के राजमार्ग के पास सुहवल थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी को किशोरी को समेत दबोच लिया। आरोपी कहीं भागने की फिराक में था, पुलिस ने पकडे़ गये आरोपी और बरामद किशोरी को थाने लेकर चली आई।
आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद उसका मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसका सम्बन्धित धाराओं में चालान कर उसे सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहाँ उसके उपर लगे आरोपों की गंम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेंज दिया। जबकि बरामद किशोरी को पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद उसे महिला आरक्षी के पहरे में उसका मेडिकल परीक्षण कराया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराने के लिए उसे जिला मुख्यालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बीते पांच अगस्त 2024 को थाना क्षेत्र के ही एक गाँव निवासी एक युवक पड़ोस की ही एक किशोरी संग उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया । जिसके बाद परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू का,मगर उसका कुछ अता पता नहीं चल सका, जिसके बाद किशोरी के परिजन थाने पहुंचे ।
पुलिस के अनुसार थाना पहुंचने पर पीड़ित परिजनों ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी । जिसमें उसकी 12 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा के जाने और उसके साथ दुष्कर्म आदि का गंम्भीर आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही मामलें की छानबीन में जुटने के साथ ही उसकी तलाश में जुट गई थी।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि किशोरी को भगा के जाने और उसके साथ दुष्कर्म में वांछित आरोपी को दबोच लिया गया है। बताया कि पूछताछ के बाद उसका चालान कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।