Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेलर में मिले 15 पशु, पुलिस को देख वाहन छोड़ चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 323 चैनल पर शुक्रवार की देर शाम एक वाहन खराब होने पर कुछ लोग मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की सचल टीम को देख चालक वाहन को छोड़ फरार हो गए। काफी देर तक सड़क किनारे खड़ी वाहन को देख मौके पर पहुंची सचल टीम के द्वारा जब वाहन के पीछे का पर्दा हटाया गया तो देखा कि दर्जन से ऊपर बेजुबान पशु ठूंसे पड़े हुए हैं
टीम ने सूचना नजदीकी थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी पशुओं को लेकर थाने चली गई। ओरिएंटल के अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 323 चैनेज पर वाहन खड़ा मिला। वाहन के पीछे का पर्दा हटाने पर 15 बेजुबान पशु पाए गए थे। जिसे बरेसर पुलिस को सूचित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस सभी पशुओं को कब्जे में ले गई वही वाहन देर शाम तक मौके पर था।

वरेसर थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर मैं पहुंच रहा हूं। वही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़े पैमाने में बड़े वाहन में पशुओं का मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार की चर्चाएं व्याप्त हैं.
'