गाजीपुर का युवक गंगापुल से कूदा, मौत; घर से निमंत्रण के लिए निकला था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर चंदौली गंगापुल से कूदकर गाजीपुर के सैदपुर निवासी एक युवक ने बीती रात आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह रेत में तरबूज की खेती करने वाले लोग जब पहुंचे, तो उन्हें पुल के नीचे लाश दिखाई दी। जिसकी सूचना पर पहुंची चंदौली के बलुआ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक की पहचान सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौला गांव निवासी कैलाश यादव (35) पुत्र स्वर्गीय सुख्खी यादव के रूप में हुई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कैलाश बीते कुछ माह से बीमार चल रहा था। जिसकी दवा और दुआ दोनों हो रही थी। बीमारी के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। आए दिन घर में पत्नी और परिजनों से उसके झगड़े हो रहे थे।
घटनास्थल पर पहचान के लिए रोते हुए पहुंची मृतक की पत्नी राजवती, बहन आशा और सैदपुर नगर के कोल्हुआ घाट निवासी ससुर झम्मन ने बताया कि बीती रात लगभग 9 बजे कैलाश निमंत्रण में जाने के लिए घर से साइकिल लेकर निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। तब से हम लोग उसे ढूंढ रहे थे। आज सूचना मिली कि पुल के नीचे रेत पर एक युवक की लाश मिली है। यहां आकर देखा, तो कैलाश की पहचान हुई। कैलाश अपने पीछे एक पुत्री और एक पुत्र के रूप में दो बच्चों को छोड़ गया है। जिनके सर से पिता का साया उठ चुका है।
चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारूफपुर पुलिस चौकी इंचार्ज तरुण पांडे ने बताया कि प्रथम दृट्या पारिवारिक कलह से युवक द्वारा सुसाइड किए जाने की बात प्रकाश में आई है। पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।