Today Breaking News

गाजीपुर में कट्टे के मुठिया से युवक को किया लहूलुहान, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में भूमि विवाद को लेकर 29 वर्षीय अंजनी कुमार सिंह पर हमला किया गया। अंजनी सिंह लहूलुहान हालत में शादियाबाद थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें कट्टे की मुठिया से सिर पर वार करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर विवादित जमीन पर किसी मामले को लेकर गांव के कुछ व्यक्तियों ने उन पर हमला किया। कट्टे की मुठिया से सिर पर हमला कर वे जमीन पर गिर गए। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

अंजनी कुमार सिंह ने किसी तरह थाने पहुंचकर घटना के संबंध में नामजद तहरीर दी। थाना अध्यक्ष श्याम जी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है और पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है। घायल अंजनी कुमार सिंह को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज किया गया।
'