Today Breaking News

गाजीपुर में युवक ने लगाई नदी में छलांग, नाविकों ने बचाई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शुक्रवार की शाम को एक युवक ने सैदपुर चंदौली गंगा पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। स्थानीय नविकों की मदद से युवक को बचाकर आत्महत्या के प्रयास को विफल किया गया। युवक का सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
सैदपुर के खानपुर क्षेत्र में नेवादा गाँव निवासी रोहित (18) पुत्र ओम प्रकाश यादव शुक्रवार की शाम को साइकिल से सैदपुर चंदौली गंगा पुल पर पहुंचा। जहां कुछ देर खड़े रहने के बाद, अचानक वह पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। उसे देखते ही पास से गुजर रहे कुछ राहगीर उसकी तरफ दौड़े, लेकिन इससे पहले कि वह उसके पास पहुंच पाते उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी।

देखते ही देखते वह तेज आवाज के साथ नदी में जा गिरा। नदी में गिरते ही, वह डूबने लगा। तभी पास से गुजर रहे एक नाव पर सवार जीयुत निषाद, माेनू, कमलेश और भोला की नजर उसपर पड़ गई। इसके बाद नाविक ने उसे नदी में डूबने से बचा लिया। नाव से उसे नदी के किनारे लाया गया। देखते देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे वार्ड के सभासद कुलदीप निषाद ने घटना की सूचना सैदपुर पुलिस को दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। नदी के किनारे से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पहुंचे युवक के परिजनों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। युवक और उसके परिजनों से आत्महत्या का प्रयास करने के पीछे के कारणों के बारे में पूछा गया, लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए।
'