Ghazipur News: पोखर में स्नान करते समय युवक डूबा, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जखनियां के हुसनपुर गांव में आज सुबह छठ पूजा के दौरान सूर्योदय से पहले जब लोग छठ पूजा के घाट पर अर्ध्य देने पहुंचे थे, तब गांव के संतोष बनवासी (25) पोखर में स्नान करने के दौरान डूब गए। इस घटना से घाट पर हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व प्रधान अशोक गिरी मौके पर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार, संतोष छठ पूजा का व्रत रखने वाली अपनी भाभी, बहन और पत्नी के साथ घाट पर पहुंचे थे। सूर्योदय का अर्ध्य देने से पहले संतोष ने स्नान करने का प्रयास किया। हालांकि, परिजनों ने उन्हें मना किया था कि अभी अर्ध्य देना नहीं है और स्नान न करें, लेकिन संतोष नहीं माने। जैसे ही वह पोखर में उतरे, वह डूब गए और कुछ पल तक बाहर नहीं निकले।
कुछ तैराकों ने पोखर में उतरकर संतोष को बाहर निकाला, लेकिन वह पूरी तरह से बेहोश थे। मौके पर पहुंचे लोगों ने पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तुरंत ही संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़खनिया लाया गया, जहां डॉक्टर जोगिंदर यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हथियाराम मठ के चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोष बनवासी की दो साल पहले शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है।