Today Breaking News

गाजीपुर में स्नान करते समय गंगा में डूबा युवक, छठ की खुशियाँ मातम में बदल गईं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां सर्किल के अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र के मलसा गंगा तट पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्नान करने के दौरान 25 वर्षीय अमित यादव गंगा में डूब गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया, और गांव में सन्नाटा पसर गया।

अमित यादव के डूबने की सूचना मिलते ही गांव के लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया, जिसके बाद एसडीएम अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गोताखोरों द्वारा गंगा में डूबे युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां राधिका देवी ने अपने बेटे को बार-बार मना किया था, लेकिन वह उनकी बातों को अनसुना कर गंगा में स्नान करने चला गया। मृतक के छोटे भाई रोहित ने बताया कि वह तीन भाई थे, जिसमें अमित सबसे बड़ा था। अमित ट्रक चलाकर परिवार का खर्च चलाता था, और छठ पूजा के लिए दो दिन पहले घर आया था।

इस हादसे ने गांव में छठ की खुशियों को मातम में बदल दिया। घर में बनाए गए पकवान और पूजा का सामान बिना इस्तेमाल के पड़े रह गए। गंगा घाट को विशेष रूप से सजाया गया था, लेकिन हादसे ने उन खुशियों को चूर-चूर कर दिया।

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि गंगा में डूबे युवक की तलाश गोताखोरों की मदद से जारी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि डूबे हुए युवक का शीघ्र पता चल सके।

'