Today Breaking News

गाजीपुर में हाईवे पर दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर सैदपुर के रामपुर माझा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की डंपर से टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक नजरे आलम (26) और शकील अंसारी (33) दोनों नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव के रहने वाले थे और आपस में चाचा-भतीजा थे। नजरे आलम के घर 14 नवम्बर को शादी थी, जिसके लिए वह शादी की तैयारी के सिलसिले में खोवा लेने सैदपुर खोवा मण्डी जा रहे थे।

सूचना के अनुसार, जैसे ही दोनों युवक अपनी बाइक से सैदपुर मण्डी की ओर जा रहे थे, उनकी बाइक के सामने अचानक एक आवारा सांड आ गया। सांड से बचने के चक्कर में वे बाइक से संतुलन खो बैठे और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से टकरा गए।

इस भयंकर दुर्घटना में बाइक सवार नजरे आलम डंपर के नीचे कुचल गया, जबकि शकील अंसारी बाइक से गिरकर दूर जा गिरा। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, नजरे आलम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। शकील अंसारी को गंभीर हालत में तुरंत सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

रामपुर माझा थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हादसे के बाद शोक में डूबे हुए थे।

सड़क हादसों की बढ़ती संख्यायह हादसा फिर से यह सिद्ध करता है कि हाईवे पर छुट्टा पशुओं की मौजूदगी सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। सड़क पर आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की जान को खतरा बना रहता है।
'