Today Breaking News

पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर ऑनलाइन मित्र संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा इनाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर.चार बच्चों की मां अपने इंस्टाग्राम के दोस्त संग घर छोड़कर चली गई है।खोजबीन में जुटे पति ने गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही ढूंढने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। रामगढ़ताल थाना पुलिस को पति ने बताया कि हॉस्पिटल से ड्यूटी करके आने के बाद उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी।
काशीराम शहरी आवास योजना में रहने वाले 50 वर्षीय बाबुद्दीन अंसारी ने 10 नवंबर को रामगढ़ताल थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी 35 वर्षीय पत्नी फुलजहां अपने साथ चार बच्चों को लेकर घर से चली गई। तारामंडल क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में काम करती थी। घर आने पर वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी, इस दौरान किसी से दोस्ती हो गई, जिसके साथ वह चार बच्चे मुस्कान, रिजवान, नाजिया और डेढ़ वर्ष के आरिफ को भी ले गई है।
बाबुद्दीन कुशीनगर हाटा सुकारौली के पडरी सेखपुरवा का मूल निवासी है। काशीराम कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रहने के साथ ही आटो चलाकर जीविका चलाता है। पत्नी व बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए उन्हें ढूंढने वाले को उसने दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला व उसके बच्चों की तलाश चल रही है।जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।
बाबुद्दीन ने बताया कि 30 साल पहले उसकी पहली शादी हुई थी। जिससे पांच बच्चे हैं। 12 साल पहले पत्नी को उसने छोड़ दिया। पांचों बच्चे उसी के साथ रहते हैं। इसके बाद भदोही जिले की रहने वाली फूलजहां से शादी की जिससे चार बच्चे हुए। उसके बच्चे प्राथमिक स्कूल में पढ़ते थे।
'