Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति और पुत्र घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद इलाके में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय अनीता देवी की ट्रेलर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि उनके पति राधाकिशुन राम और पुत्र मनीष कुमार घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मिर्जाबाद के पास नहर पुलिया के समीप हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी।
सियाड़ी गांव निवासी राधाकिशुन राम उर्फ राधे और उनकी पत्नी अनीता देवी अपने बेटे मनीष के साथ बाइक पर सवार होकर मिर्च की तोड़ाई के लिए मिर्जाबाद वीरपुर पंप नहर के किनारे बनी सड़क से होकर अपने खेत जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नहर पुलिया के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में राधाकिशुन और मनीष कुमार तो कुछ दूर सड़क पर गिर पड़े, लेकिन अनीता देवी ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गईं और बुरी तरह कुचल गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में राधाकिशुन राम और मनीष कुमार भी घायल हो गए। राधाकिशुन के बाएं पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। मनीष को हल्की चोटें आईं, और उन्हें सलारपुर चट्टी पर इलाज दिया गया। राधाकिशुन राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मृतका के पुत्र मनीष कुमार ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

मुहम्मदाबाद थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका अनीता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मनीष कुमार की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया जारी है।
'