Today Breaking News

छठ पूजा के बाद पटना से दिल्ली लौटने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, वंदे भारत को लेकर बड़ा ऐलान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिवाली का त्योहार बीत चुका है, लेकिन छठ चल रहा है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़े स्तर पर कदम उठाए। दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत को भी स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया गया, जिससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत न हो। 
पहले 20 नवंबर तक चलने वाली दिल्ली से पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को और आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह 30 नवंबर तक चलेगी। यानी कि जो यात्री बिहार से वापस दिल्ली लौटना चाहते हैं वे इस महीने के आखिरी तक वंदे भारत से लौट सकेंगे।

पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर तक चलने का ऐलान किया गया था। पटना से यह 21 नवंबर तक लौट रही थी। लेकिन अब इसे आगे बढ़ा गया है और नई दिल्ली से 22, 24, 27 और 29 नवंबर को पटना के लिए रवाना होगी। वहीं, वापसी में पटना के लिए यह ट्रेन 23, 25, 28 और 30 नवंबर को दिल्ली के लिए चलेगी।
बता दें कि नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन सुबह 8.25 मिनट पर राजधानी से रवाना होती है और फिर साढ़े आठ बजे पटना पहुंच जाती है। इसके बाद अगले दिन यह ट्रेन पटना से सुबह साढ़े सात पर चलती है और शाम को सात बजे वापस नई दिल्ली पहुंच जाती है। यानी कि कम समय में ही यात्री दिल्ली से पटना या फिर पटना से दिल्ली की आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
ट्रेन रास्ते में कई जगह रुकती है। इसके स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर हैं। जो यात्री दिल्ली और पटना से इन शहरों की भी यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए भी वंदे भारत की इस स्पेशल ट्रेन से सफर करना आसान हो जाएगा।
'