ट्रेन में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, लाखों के गहने बरामद - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गाजीपुर जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 80 हजार रुपये मूल्य के चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं। हालांकि, इनके तीन साथी जो छठ पूजा के लिए अपने गांव गए हैं, फरार चल रहे हैं और उनकी तलाश जारी है।
ट्रेनों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर जीआरपी इन दिनों काफी सक्रिय है। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और सुरागकशी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से जीआरपी ने चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निहाल कुमार और रामबाबू कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के निवासी हैं। यह दोनों मिलकर एक गैंग के रूप में ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इस गैंग के तीन अन्य सदस्य विनय पासवान, अभय आर्य और अमित कुमार भी शामिल हैं, लेकिन वे डाला छठ पूजा के सिलसिले में अपने गांव गए हुए हैं।
जीआरपी द्वारा आरोपियों से 2 लाख 80 हजार रुपये के चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं। जीआरपी सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनके गैंग के बाकी फरार सदस्य जल्द ही पकड़े जाएंगे।