Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में बीते 20 अक्टूबर को एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर, रेलवे ट्रैक जाम करने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद, न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जेल भेज दिया।
बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को माहपुर रेलवे हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देने और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के समर्थन में ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को लोहे के पिलर से जाम कर, उग्र विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके कारण, पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 45 मिनट तक कृषक एक्सप्रेस ट्रेन हाल्ट के आउटर पर तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 मिनट तक औड़िहार रेलवे जंक्शन पर खड़ी रही।

जिस पर पुलिस ने अगले दिन धरने का नेतृत्व कर रहे अंबेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

इसी क्रम में पुलिस ने बुधवार को रेलवे ट्रैक पर लोहे का पिलर रखने के आरोप में माहपुर गांव निवासी बेचू उर्फ लालमनी बनवासी तथा ईशोपुर गांव निवासी हरिहर चौहान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया। अब तक इस मामले में पूर्व में आठ लोगों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस तरह इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है।
'