Today Breaking News

गाजीपुर में पटाखा फोड़ने को लेकर मारपीट, एक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खुटहा ग्राम औदराई में दीपावली की शाम पटाखा फोड़ने के बहाने से पुरानी रंजिश का मामला बड़ा विवाद बन गया। करीब 6 बजे ओम प्रकाश चौहान और उनके पड़ोसी अर्जुन चौहान के परिवार के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

ओम प्रकाश चौहान के परिवार का कहना है कि पड़ोसी झगड़े के लिए पहले से ही तैयार बैठे थे और पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद की शुरुआत की। झड़प के दौरान दर्जनों लोग लाठी, डंडे, रॉड, तलवार और पंच से लैस होकर आ गए और ओम प्रकाश चौहान के परिवार पर हमला कर दिया।

इस हमले में ओम प्रकाश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गांव वालों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। झगड़े में ओम प्रकाश का बड़ा बेटा विकास चौहान गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बेटी कविता चौहान भी चोटिल है, और सबसे छोटे बेटे आकाश चौहान के सिर पर भी चोट आई है

ओम प्रकाश चौहान दिल्ली में कारपेंटर का काम करते थे और दीपावली मनाने के लिए तीन दिन पहले ही अपने गांव लौटे थे। उनका बड़ा बेटा नवोदय विद्यालय में पढ़ता है, जबकि छोटा बेटा और दो बेटियां घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रही हैं। परिवार का खर्च उठाने वाले ओमप्रकाश की पत्नी गृहणी हैं।

ओम प्रकाश के परिवार वालों ने बताया कि जमीन को लेकर पड़ोसी अर्जुन चौहान से पुरानी रंजिश चल रही थी। इस विवाद को लेकर कई बार पहले भी झगड़े हो चुके हैं और पड़ोसी आए दिन धमकियां देते थे। इस बार दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसा में बदल गया।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में ओमप्रकाश चौहान की मौत हो गई है, जबकि उनकी पत्नी और बेटा घायल हैं।
'