गाजीपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीती रात खानपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज वाराणसी स्थित हायर मेडिकल सेंटर में चल रहा है। मृतकों के शवों को पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया है, और रविवार को परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
खानपुर के ताजपुर मोलना गांव में एक घर की छत ढ़ालने के बाद मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से अपने घर लौट रहे थे। लौटते समय खानपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में ट्राली के नीचे दब गए खानपुर के उसरहा गांव निवासी सूरज बिंद (37) और सुनील (25)। हादसे के बाद ट्राली को उठाकर मजदूरों को निकाला गया और उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज को बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
ददरी मेले से लौट रही पिकअप डिवाइडर से टकराई, चालक की मौत
खानपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर गोपालपुर गांव के पास दूसरी दुर्घटना हुई। बलिया से ददरी मेला देखकर लौट रहे पिकअप चालक अच्छे अहमद (45) ने अपने वाहन को डिवाइडर से टकरा दिया। इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार कौशांबी जिले के नरोत्तम और कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को गंभीर अवस्था में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने अच्छे अहमद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल नरोत्तम और कल्लू को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम की तैयारी
इन दोनों दुर्घटनाओं में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है और दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।