Today Breaking News

गाजीपुर में 2 करोड़ की हिरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती रात पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को 915 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। तस्करों के पास से जो बाइक मिली, वह भी जब्त कर ली गई है। सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर बिहार जाने की योजना बना रहे हैं।

इसके बाद पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने मिलकर घेराबंदी की और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति तेजी से आते हुए दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें कुछ दूर पर दबोच लिया।

जब पुलिस ने तस्करों की तलाशी ली, तो उनके पास से एक झोला बरामद हुआ, जिसमें बड़ी मात्रा में हेरोइन थी। तस्करों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाने लाया गया और कड़ी पूछताछ की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान प्यारे चौधरी (निवासी नरसिंहपुर, थाना जमानिया, गाजीपुर) और अशोक कुमार (निवासी तेहरा चौरस्ता, थाना बिहिया, भोजपुर, बिहार) के रूप में हुई है।

सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें मेडिकल मुआयना के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय, आरक्षी संदीप कुमार, अभिषेक तिवारी, आनंद सिंह, सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा, हेड कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव और स्वाट टीम के आरक्षी आदर्श कुमार, सोनू गौड़, आनंद सिंह, आकाश शुक्ला और आकाश सिंह शामिल थे।
'