500 रुपये लेकर स्लीपर का टिकट बना रहा था फर्जी टीटीई, जीआरपी ने दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज छिवकी स्टेशन से होकर गुजरने वाली मैसूर एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई पकड़ा गया है। युवक धौंस जमाकर यात्रियों से वसूली कर रहा था। संदेह होने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद जीआरपी ने शनिवार को युवक गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
जीआरपी ने बताया कि आठ नवंबर की रात में गाड़ी संख्या 22688 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस के एस-3 कोच में मिर्जापुर के रहने वाले यात्री मुनव्वर अली और मोहम्मद कैफ जनरल टिकट लेकर मिर्जापुर से बिल्लारी जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करने के लिए चढ़े थे। ट्रेन में मिर्जापुर के रहने विजय कुमार सरोज फर्जी टीटीई बनकर इन दोनों यात्रियों से मिला। उसने जनरल टिकट देखकर स्लीपर में जगह दिलाने की बात कही। दोनों से 500-500 रुपये की वसूली की और जनरल टिकट को स्लीपर का टिकट बना लिया। इस बीच यात्रियों ने फर्जीवाड़ा करने वाले युवक के बारे में टीटीई को जानकारी दी।
फर्जीवाड़ा सामने आने पर जैसे ही ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची आरोपी विजय कुमार को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने नैनी निवासी लक्ष्मण प्रसाद सोनकर की शिकायत पर फर्जी टीटीई विजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़े गए विजय ने जीआरपी से बताया कि वह रेलवे में कर्मचारी है। उसके पास से हेल्पर का कार्ड मिला लेकिन उसकी तैनाती कहां है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। जीआरपी ने बताया कि कार्ड में जगह का नाम नहीं है। इसकी जांच की जा रही है कि वह असली कर्मचारी है या फर्जी कार्ड बनवाया है।