इन गाड़ियों में मिल सकती हैं टिकट, रेगुलर ट्रेनों के तत्काल में है यह स्थिति
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. छठ के बाद लखनऊ आने के लिए नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। ऐसे में रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, जोधपुर आदि जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो रविवार को चलेंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 03132 गोरखपुर सियालदह, 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 04043 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल, 01416 गोरखपुर-पुणे विशेष, 05029 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, 09658 बढ़नी-दौराई विशेष, 05001 गोरखपुर-दिल्ली, 05023 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल, 09196 मऊ-वडोदरा विशेष, 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर, 03131 सियालदह-गोरखपुर, 09657 दौराई-बढ़नी, 04044 आनंदविहार टर्मिनल-गोरखपुर, 01415 पुणे-गोरखपुर, 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 09195 वडोदरा-मऊ, 04823 जोधपुर-मऊ, 05113 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 02270 लखनऊ-छपरा, 02269 छपरा-लखनऊ विशेष, 05050 अमृतसर-छपरा, 04137 ग्वालियर-बरौनी, 04032 आनंदविहार टर्मिनल-सहरसा, 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, 05581 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल चलाई जाएंगी।
छठ पर्व के बाद दिल्ली व मुंबई लौटने वाले यात्री शनिवार को परेशान दिखे। रविवार की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए शनिवार को तत्काल बुकिंग में मारामारी देखने को मिली। दिल्ली की ट्रेनों में 215 तत्काल की सीटें थीं, वहीं मुंबई की ट्रेनों में 300 से अधिक सीटें थीं। यह 15 मिनट में फुल हो गई हैं। 30 फीसदी यात्रियों को तत्काल से राहत मिल सकी। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए खड़े यात्रियों को ज्यादा मुश्किलें उठानी पड़ी। दरअसल, दिल्ली के लिए रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया जा रहा है। ऐसे में जिन्हें ट्रेनों में सीटें नहीं मिलीं, वे बस से रवाना हो गए।
आज स्टेशनों पर उमड़ेगी भीड़
छठ के बाद रविवार को ट्रेनों से लखनऊ आने वालों की भीड़ स्टेशनों पर उमड़ेगी। लखनऊ जंक्शन, चारबाग, गोमतीनगर, ऐशबाग में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। दूसरी ओर परिवहन निगम लखनऊ से करीब 400 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। शनिवार को भी मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिली।