Today Breaking News

गाजीपुर में साधन सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, SDM ने संभाला मोर्चा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के डेढगावां गांव स्थित साधन सहकारी समिति पर शुक्रवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। किसानों का कहना था कि उन्हें रबी फसलों के लिए समय पर खाद नहीं मिल रहा है, और धान क्रय केंद्र न खुलने से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। इस विरोध प्रदर्शन की सूचना समिति के कर्मचारियों ने तुरंत एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार को दी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने किसानों को शांत करने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद जैसे डीएपी और यूरिया प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि धान क्रय केंद्र शीघ्र खोला जाएगा, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।

एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने करीब एक घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त किया। हालांकि, किसानों ने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सहकारी समिति और प्रशासन की होगी।

किसानों ने आरोप लगाया कि हजारों एकड़ में रबी की फसलें जैसे- गेहूं, चना, उरद, मटर, सरसों, मसूर उगाने के लिए समय पर खाद की जरूरत होती है। लेकिन समिति से समय पर खाद न मिलने के कारण किसान बाजार से ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है, बल्कि फसल उत्पादन भी घटता है।

किसानों ने बताया कि साधन सहकारी समिति से करीब पांच सौ किसान जुड़े हैं, जिनमें अधिकांश सीमांत और लघु किसान हैं। किसानों ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जाता है, जिससे उनका जीवन कठिन हो गया है। इस विरोध प्रदर्शन में कई किसान मौजूद रहे।

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि किसानों को समझाकर शांत करा दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही धान क्रय केंद्र खोला जाएगा और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
'