Today Breaking News

गाजीपुर में आभूषण की दुकान का शटर तोड़कर 14.5 किलो चांदी, 90 ग्राम सोना चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.गाजीपुर के जखनिया कस्बे में स्थित राज अलंकार मंदिर की आभूषण की दुकान है जहां शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान का शटर चाडकर अंदर प्रवेश किए और गोदरेज अलमारी तोड़कर साढ़े चौदह किलो चांदी और 90 ग्राम सोने का आभूषण चोरी कर फरार हो गए।

मद्ररा गांव निवासी अजीत कुमार वर्मा उर्फ बल्लू सेठ की आभूषण की दुकान ज़खनिया बाजार में एचडीएफसी बैंक के ठीक सामने है जहां शुक्रवार की रात चोरों ने शटर तोड़कर अंदर रखें लगभग 15 लाख रुपए से ज्यादा के गहने चोरी कर आराम से फरार हो गए। इसकी भनक किसी को नहीं लग सका। सुबह टूटा शटर देख लोगों ने व्यवसायी को सूचना दी।

कस्बे में चोरी की बात सुन सभी व्यापारी इकट्ठा हो गए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने चोरी की सूचना एसपी सिटी ज्ञानेंद्र को दी। चोरी की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भुड़कुडा तारावती यादव व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा बलराम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया।

व्यापारियों का कहना है कि जहां चोरी हुई है ठीक उसके सामने एचडीएफसी बैंक यूनियन बैंक है फिर भी हौसला बुलंद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया यह पुलिस की निष्क्रियता है अगर पुलिस गश्त करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती इस चोरी की घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
'