गाजीपुर में गंगा नदी में कूदी किशोरी लापता, अभी तक नहीं मिली सफलता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी पर स्थित हमीद से बीते शनिवार की भोर में गंगा में कूदी 16 वर्षीय किशोरी रोशनी की तलाश पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा के निर्देश पर सोमवार से वाराणसी एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन दल) की एफ कंपनी के गोताखोरों ने शुरू कर दी है।
इस रेस्क्यू अभियान की हर पल की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जा रही है, लेकिन अभी तक एसडीआरएफ को कोई सफलता नहीं मिली है। एसडीआरएफ वाराणसी के गोताखोरों ने गंगा नदी में करीब 15 किमी तक रेस्क्यू किया है। इस पूरे अभियान के लिए टीम के ग्यारह सदस्य तैनात किए गए हैं।
लापता किशोरी के परिजन नदी किनारे बैठकर टकटकी लगाए हैं, कि शायद उनके जिगर के टुकड़े का पता लग सके। इस घटना के बाद से पीड़ित परिजन पूरी तरह से बदहवाश हैं। मालूम हो कि बीते दो नवम्बर शनिवार के दिन भोर में करीब चार बजे सुहवल गांव निवासी एवं पंचायत विभाग में सफाई कर्मी की बड़ी पुत्री रोशनी, उम्र करीब सोलह वर्ष, हमीद सेतु की पटरियों पर मोबाइल, दुपट्टा और चप्पल रखकर नदी में छलांग लगा दी थी।
एसडीआरएफ के टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ गौतम ने बताया कि टीम के ग्यारह सदस्यों के द्वारा लापता किशोरी की नदी में तलाश की जा रही है और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेतु से नदी में कूदी किशोरी की तलाश में एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
लापता किशोरी |
मालूम हो कि बीते दो नवम्बर शनिवार के दिन भोर में करीब चार बजे सुहवल गांव निवासी एवं पंचायत विभाग में सफाई कर्मी की बड़ी पुत्री रोशनी, उम्र करीब सोलह वर्ष, हमीद सेतु की पटरियों पर मोबाइल, दुपट्टा और चप्पल रखकर नदी में छलांग लगा दी थी।
एसडीआरएफ के टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ गौतम ने बताया कि टीम के ग्यारह सदस्यों के द्वारा लापता किशोरी की नदी में तलाश की जा रही है और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेतु से नदी में कूदी किशोरी की तलाश में एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।