Today Breaking News

गाजीपुर में स्कूली बच्चों से भरी सूमो की ट्रक से टक्कर, चालक समेत कई बच्चे जख्मी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी एक टाटा सूमो गाड़ी की फोरलेन हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं। घटना महेगवां के पास वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर हुई।
जानकारी के अनुसार, एक निजी स्कूल की टाटा सूमो गलत लेन पर होकर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में टाटा सूमो का चालक शिवधन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में वैन में सवार कुछ बच्चों को हल्की चोटें आईं। सभी बच्चों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा टाटा सूमो के रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुआ। ट्रक से हुई टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

घटना के बाद बच्चों के परिजनों में खौफ का माहौल है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा के लिए अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
'