छठ पर्व पर चल रही नई 41 स्पेशल ट्रेन...स्लीपर से लेकर AC में सीट खाली, शेड्यूल जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. छठ पर्व पर यूपी और बिहार आवाजाही करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से आज 41 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही। इसमें 28 स्पेशल ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से चल रही, जबकि 13 स्पेशल ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन से होकर चल रही।
गोरखपुर से दिल्ली, बनारस से आनंद विहार, लखनऊ से छपरा के बीच संचालित विशेष ट्रेनों में आगामी दिनों में सीटें खाली है। जहां स्लीपर से लेकर थर्ड एसी में खाली सीटों का ब्योरा कम भी हो सकता है।
यूपी से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
09112 गोरखपुर-बडोदरा विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 05.00 बजे चलेगी
09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 13.00 बजे चलेगी
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 14.30 बजे चलेगी
05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 14.40 बजे चलेगी
04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 17.25 बजे चलेगी
01416 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 17.30 बजे चलेगी
05029 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 19.00 बजे चलेगी
05003 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.15 बजे चलेगी
03134 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलेगी
09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 09.30 बजे पहुंचेगी।
01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 10.00 बजे पहुंचेगी।
04044 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 14.00 बजे पहुंचेगी।
01415 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 16.00 बजे पहुंचेगी।
03133 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 20.15 बजे पहुंचेगी।
बिहार से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी, लखनऊ से 14:15 बजे चलेगी।
05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, छपरा से 17:45 बजे चलेगी।
02269 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी, छपरा से 23 बजे चलेगी।
05112 नई दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 11:30 बजे पहुंचेगी।
05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 12:50 बजे पहुंचेगी।
05186 यशवंतपुर-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 23:55 बजे पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर चल रही ट्रेन
04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी चलेगी।
04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलेगी।
04010 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष गाड़ी चलेगी।
04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी चलेगी।
04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी चलेगी।
09418 दानापुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी चलेगी।
04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलेगी।
04525 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी चलेगी।
04006 दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी चलेगी।
05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलेगी।
05284 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी चलेगी।
04679 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी चलेगी।
04693 जयनगर-लुधियाना विशेष गाड़ी चलेगी।
इन ट्रेनों में खाली है सीट
06, 07, 08, व 09 नवम्बर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा ट्रेन की एग्जीक्यूटिव श्रेणी में क्रमश: 34, 36, 39, 36 और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में क्रमश: 141, 404, 393, 417 है।
12, 19 नवंबर को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं ट्रेन की वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में क्रमश: 14, 20 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में क्रमश: 13 व 33 और वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी में क्रमश: 136 व 239 सीट उपलब्ध है।
13, 15, 18 व 20 नवम्बर को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में क्रमश: 27,11,23,23 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 83, 107, 125, 126 बर्थ उपलब्ध है।
06 नवम्बर को चलने वाली 05003 गोरखपुर-दिल्ली के वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी में 883 बर्थ उपलब्ध है।
12 नवम्बर को चलने वाली 05037 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी में 1072 बर्थ उपलब्ध है।