Today Breaking News

यात्रीगण...छठ पर्व पर वाया गाजीपुर चलेगी उधना-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09019/09020 उधना-भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित पूजा विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन 4 नवंबर को उधना से और 6 नवंबर को भागलपुर से एक चक्कर के लिए संचालित होगी।

09019 उधना-भागलपुर विशेष ट्रेन 4 नवंबर को सुबह 11:15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और गाजीपुर सिटी होते हुए अगले दिन सुबह 7:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

09020 भागलपुर-उज्जैन विशेष ट्रेन 6 नवंबर को सुबह 10:00 बजे भागलपुर से रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 8:30 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
कोच की व्यवस्था

इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 कोच, 1 एल.एस.एल.आर.डी. कोच, और 1 जनरेटर सह लगेजयान सहित कुल 22 कोच होंगे। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है, जिससे छठ पर्व पर यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
'