गाजीपुर के सैनिक की इलाज के दौरान मौत, सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव के निवासी गोविन्द कुमार, जो कि सीमा सड़क संगठन बल में सूबेदार के पद पर तैनात थे, उनका का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी अंतिम विदाई के लिए लोगों का तांता लगा।
गोविन्द कुमार 32 वर्ष के थे, और दिल्ली में तैनात थे ,हाल ही में उनकी तबियत बिगड़ी थी। किडनी की गंभीर समस्या के कारण उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। गोविन्द कुमार अपने पीछे पत्नी काल्विन एंजल, दो बेटियां मन्नत राज और लवनीत राज को छोड़ गए हैं। मृतक सूबेदार के पैतृक गांव में शव पहुंचने के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया और बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
गोविन्द कुमार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया गहमर के नरवा गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ की गई। इस अवसर पर सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और जवान को सलामी दी। गांववालों और परिजनों ने सैनिक सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया। सैन्य सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही।