गाजीपुर में शिव सर्जिकल सेंटर सीज, जच्चा-बच्चा के मौत का मामला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के मामले मे शिव सर्जिकल सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने सीज कर दिया है। गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर कालोनी मे स्थित शिव सर्जिकल हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है।
इस अस्पताल के संचालक और प्रबंधन पर मृतका के परिजनों ने इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाया था। मामले मे परिजनों ने पुलिस मे केस भी दर्ज कराया है। गाजीपुर के सकरा गांव मे रहने वाली राम प्यारी नामक महिला को डिलीवरी के लिये हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। आरोप है कि अस्पताल मे डिलीवरी के लिये सर्जरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी थी।
मालूम हो कि प्रसूता को परिजन शिव सर्जिकल सेंटर ले गए थे, जहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी पहुंचने पर उसकी मौत की जानकारी परिजनों को हुई। परिजन डेड बॉडी को लाकर शिव सर्जिकल सेंटर पर आक्रोश जाहिर करने लगे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। वही स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल की जांच कराई।
सीएमओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि जच्चा बच्चा की मौत का मामला संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। जिसकी जांच के लिए तत्काल टीम को भेजा गया। टीम ने जांच कर अस्पताल को सील कर दिया है। जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।