गाजीपुर में दीपावली का जश्न, रौशनी से नहाया पूरा शहर, देर रात तक गूंजती रही पटाखों की गूंज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली पर्व पर गाज़ीपुर में देर रात तक पटाखों की आवाजें गूंजती रहीं। इस पर्व का उत्साह हर चेहरे पर साफ झलक रहा था, खासकर बच्चों और युवाओं में। शहर की छतों और मैदानों में छोटे-छोटे बच्चे और युवा अनार, फुलझड़ी समेत तेज आवाज वाले पटाखों का आनंद लेते नजर आए। पूरा शहर रोशनी में नहाया हुआ था, जहां जगमगाती सड़कें और गलियां दीपावली की धूम का बखान कर रही थीं।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी समुचित मुस्तैदी देखने को मिली, जिससे त्योहार का आनंद बिना किसी चिंता के लिया जा सके। लोग न सिर्फ तेज आवाज वाले पटाखों का मजा ले रहे थे, बल्कि फुलझड़ी, चरखी और अनार जलाकर अपने उल्लास का इजहार भी कर रहे थे। कारोबारियों के मुताबिक, इस साल लगभग एक करोड़ रुपये के पटाखों की बिक्री हुई, जो त्योहार के प्रति लोगों की दीवानगी को दर्शाता है।
शाम को आतिशबाजी का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर रात तक चलता रहा। बमों की गूंज के साथ रंग-बिरंगे रोशनी करने वाले पटाखे आसमान में सतरंगी छटा बिखेरते रहे। कई स्थानों पर चटाई बिछाकर आवागमन करने वालों को रोक दिया गया, जिससे सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।
इस खुशी के मौके पर, लोगों ने अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विधि-विधान के साथ दीपावली की पूजा की। मिट्टी के दीपक और बिजली के झालरों से घरों को सजाया गया, जिसने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस दीपावली ने गाज़ीपुर के लोगों के दिलों में उल्लास और उमंग का संचार किया, और इस पर्व की रौनक को और भी बढ़ा दिया।