गाजीपुर में सड़क पर शव रखकर चक्का जाम, परिजन बोले- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मिश्रौलिया गांव निवासी विशाल बिंद (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों और ग्रामीणों ने खोआमंडी चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। वे हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों पर शक जताया गया है, उनसे अब तक पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है।
पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने विशाल का शव परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव को खोआमंडी चौराहे पर ले गए और सड़क के बीचों-बीच रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना पर सीओ सिटी सुधाकर पांडेय और कोतवाल दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज में पांच से छह संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है।
अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच जारी है और संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। 45 मिनट के प्रयास के बाद परिजन जाम समाप्त करने को तैयार हुए।
सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ और सभी कानूनी पहलुओं पर काम किया जाएगा। मामले को जल्द सुलझाने का प्रयास जारी है।