Today Breaking News

गाजीपुर में पंचायत के विकास कार्यों में धांधली, DM ने गठित की टीम, सख्त कार्रवाई का भरोसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील के अंतर्गत स्थित त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में पिछले ढाई वर्षों में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और धांधली के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इन आरोपों के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम के आदेश पर जिला गन्ना अधिकारी अंगद प्रसाद सिंह की अगुवाई में एक जांच टीम गठित की गई है। टीम को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

जांच अधिकारी अंगद प्रसाद सिंह अपनी तकनीकी टीम के साथ त्रिलोकपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले ग्राम प्रधान राम औतार खरवार और सचिव मीनू राय के बयान दर्ज किए। इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता सुरेंद्र गोंड सहित अन्य ग्रामीणों से भी बयान लिया। जांच के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों की दस्तावेजी जांच की और संबंधित पत्रावलियों को कब्जे में लिया।

जांच अधिकारी ने 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2023 तक कराए गए विभिन्न विकास कार्यों जैसे बालक-बालिका शौचालय, सोलर लाइट, पंचायत भवन का मरम्मत, मार्ग कायाकल्प, कंप्यूटर रखरखाव, मिट्टी कार्य, आदि का मौके पर भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया। जांच के दौरान शिकायतकर्ता और प्रधान समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुई।

शिकायतकर्ता सुरेंद्र गोंड ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान राम औतार खरवार और सचिव मीनू राय ने मिलकर फर्जी तरीके से विकास कार्यों का निर्माण दिखाया और लाखों का गोलमाल किया। वहीं, प्रधान राम औतार खरवार ने इन आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया, और कहा कि यह आरोप उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत लगाए गए हैं।

जांच अधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी अंगद प्रसाद सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की जा रही है, और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पंचायत सहायक राजू खरवार, राजवंशी, रितेश, केशरी नंदन आदि लोग भी मौजूद थे।

'