गाजीपुर में हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत, एक की हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में मंगलवार की शाम को गोरखपुर वाराणसी फोरलेन हाईवे पर अज्ञात वाहन से एक बाइक पर सवार दो लोगों का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई और उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बता दे की गाजीपुर जनपद के मरदह थाना अंतर्गत अगरपुर गांव निवासी प्रताप सिंह (55) के जौनपुर निवासी दामाद की बीते सोमवार को मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए, वह मंगलवार की सुबह अपने चचेरे भाई रिटायर्ड पुलिसकर्मी श्याम बिहारी सिंह (65) के साथ गए हुए थे। जहां से दोनों शाम को वापस घर लौट रहे थे। बाइक श्याम बिहारी चला रहे थे।
गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर सैदपुर क्षेत्र के दारुलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन से श्याम बिहारी की बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने श्याम बिहारी को मृत घोषित कर दिया।
इसके साथ ही प्रताप का प्राथमिक उपचार कर, उन्हें गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में लेकर, परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है।