Today Breaking News

गाजीपुर में तहसील परिसर से रिटायर्ड दरोगा की बाइक चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रिटायर्ड दरोगा की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित दरोगा ने इसकी शिकायत गहमर कोतवाली पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित रिटायर्ड दरोगा मो. तव्वाफ खान दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव के निवासी हैं, बिहार प्रांत से दरोगा पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपनी जमीन के काम से सेवराई तहसील मुख्यालय आए थे और अपनी बाइक (होंडा शाइन) तहसील परिसर में खड़ी कर अंदर चले गए थे। जब वह कार्य समाप्त कर लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी। इसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरी घटना से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

गौरतलब है कि सेवराई तहसील परिसर में फरियादियों के लिए बाइक और साइकिल खड़ी करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोकने में मुश्किलें आ रही हैं। कई बार बिना पार्किंग व्यवस्था के वाहन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं, जो स्थानीय लोगों और अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद गहमर कोतवाली के प्रभारी राम सजन नागर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जांच के बाद आरोपियों की पहचान करने और बाइक की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
'