गाजीपुर पहुंची डीएपी और एनपीएस की रैक, यूरिया की आपूर्ति भी जल्द
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार को जिले में इफ्को डीएपी और एनपीके की एक बड़ी खेप पहुंची, जिससे किसानों की आलू और गेहूं की बुवाई में आई रुकावट दूर होने की उम्मीद है। डीएपी के महंगे मूल्य और गुणवत्ता पर संदेह के कारण किसानों को काफी दिक्कतें हो रही थीं, लेकिन अब समिति केंद्रों पर डीएपी उपलब्ध हो जाएगी।
रविवार को नंदगंज रैक पॉइंट पर 1779 मीट्रिक टन डीएपी और 892 मीट्रिक टन एनपीके की रैक पहुंची, जिसे विभिन्न सहकारी समितियों और उर्वरक बिक्री केंद्रों तक भेजा जा रहा है। इसके अलावा, एक रैक इफ्को यूरिया भी गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है, जिससे जल्द ही जिले में यूरिया की भी आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
प्रशासन का कहना है कि इस रबी सत्र में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। किसानों को उर्वरक वितरण के लिए आधार-आधारित पीओएस मशीन का उपयोग किया जाएगा, जिससे उनकी जोत के अनुसार खाद मिल सके। वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए राजस्व विभाग के लेखपाल और अन्य मजिस्ट्रेट की निगरानी में इसे अंजाम दिया जाएगा।