छात्रा के साथ दुष्कर्म, ननिहाल में पढ़ाई करती थी, तलाश में जुटी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जिसका पीड़िता के पिता के प्राथमिक के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मे हड़कम्प मच गया। देर शाम को सीओ मुहम्मदाबाद गोहना भी मौके पर पहुंच कर घटना कि जांच की।एफआईआर के बाद पुलिस ने पीडिता को डाक्टरी परिक्षण और उपचार हेतू अस्पताल भेज दिया है। तथा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर घटना कि जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
गाजीपुर जनपद के रहने वाली छात्रा अपने ननीहाल मे रहकर एक नीजि विद्यालय मे पढती है। वह सुबह प्रतिदिन की भांति नौ बजे विद्यालय जा रही थी। इस दौरान ग्राम मरदानपुर/सुल्तानीपुर समीप रास्ते मे घात लगाए अभिषेक पुत्र कोमल ने अकेला देख छात्रा का मुंह दबोच लिया।तथा समीप एक टियूवेल मे ले जा कर दुराचार किया।जिसके बाद पीडिता को जान से मारने कि धमकी देते हुए डरा धमका कर विद्यालय भेज दिया।
स्कूल कि छुट्टी होने पर पीडिता घर पहुंच कर अपने नानी को आपबीती बताई। जिसके बाद नानी ने फोन के जरिए पीडिता के माता पिता को बुलाया।जिसके बाद पीडिता के पिता परिजनों संग थाने पहुंच कर आरोपी के विरूद्ध नामजद तहरीर दी।घटना कि सूचना पाकर सीओ.डा. अजय बिक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना कि जांच कर पुलिस ने घटना स्थल टियूवेल को सील कर दिया। तथा पीडिता के पिता कि तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर पीडिता को डाक्टरी उपचार और परिक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया है।
इस सम्बंध मे सीओ डॉ अजय बिक्रम सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तथा पीड़िता के पिता के प्राथमिकी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तथा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।