गाजीपुर में भारतीय रेल की व्यवस्था ध्वस्त! छठ पर्व पर प्लेटफार्मों पर उमड़ी भीड़, सुरक्षा बल की कमी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आस्था का पर्व डाला छठ पूजा में अब महज चार दिन शेष रह गए हैं। इस पर्व को मनाने के लिए महिलाएं और पुरुष अपने परिवारों के साथ ट्रेनों के जरिए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। इस वजह से ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ती जा रही है। हालांकि, रेलवे की ओर से सुरक्षा को लेकर अब तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।
आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा फोर्स तैनाती और चेकिंग न किए जाने से भीड़ का फायदा अराजक तत्व उठा सकते हैं, जो अपने गलत मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा को लेकर रेलवे की उदासीनता कभी भी भारी पड़ सकती है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
दिलदारनगर से तारीघाट, गाजीपुर सिटी सहित अन्य रूटों पर चलने वाली पैसेंजर और मेमू सवारी गाड़ियों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जगह-जगह पर प्लेटफार्मों पर यात्रियों के बढ़ते दबाव के कारण खुद यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ट्रेनों में चढ़ने और सीट को लेकर भारी भीड़ के बीच यात्री आपस में नोकझोंक करते देखे जा रहे हैं। लंबे और सुरक्षित यात्रा के लिए यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसके कारण ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
ट्रेनों और प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा और चेकिंग को लेकर चौकन्ना रहने की बात कहता है, लेकिन यह व्यवस्था कहीं भी नजर नहीं आ रही है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि छठ त्योहार के दौरान ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी सतर्क है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्लेटफार्म और ट्रेनों में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे, और सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। आरपीएफ अराजक तत्वों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देगा।