Today Breaking News

कार से खींच कर थाना प्रभारी को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, किसी तरह से जान बचाकर भागे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में शनिवार शाम इंस्पेक्टर को भीड़ ने बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटा। पहले कार से खींचा तो उन्होंने कहा- मैं राजातालाब थानाध्यक्ष हूं। एसओ ने पत्नी-बच्चों के सामने छोड़ देने की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने एक ना सुनी। भीड़ जमकर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाती रही। जिसको जो मिला, उसी से एसओ को पीटने लगा।
थानाध्यक्ष को पकड़कर भीड़ सड़क किनारे ले गई, फिर पीटने लगी।
जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के सामने भी भीड़ ने थानाध्यक्ष को पीटा। बहुत समझाने के बाद लोगों ने उन्हें छोड़ा। घटना बड़ागांव के हरहुआ तिराहा की है। राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ जा रहे थे। तभी हरहुआ तिराहे पर उनकी कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद लोग इकट्‌ठा हो गए। उग्र भीड़ ने एसओ को जमकर पीटा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है।

राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम परिवार के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उनकी कार की रफ्तार तेज थी। तभी भटौली गांव के देवी शंकर राय (55) हरहुआ तिराहे पर बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगे। एसओ की कार ने उनकी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी।

घटना में ऑटो ड्राइवर देवी शंकर राय गंभीर घायल हो गए। हादसे में कार का अगला हिस्सा भी डैमेज हो गया। ऑटो के आगे का पार्ट भी उखड़ गया। ऑटो में बैठी सवारियों को भी चोट आई है। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए।

चौराहे पर जुटी भीड़ ने कार की खिड़की से घसीटकर एसओ को बाहर खींचा। इस दौरान उनका परिवार भी चिल्लाता रहा, लेकिन भीड़ ने किसी की नहीं सुनी। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस के बहुत समझाने के बाद भीड़ ने एसओ को थोड़ा।

घायल ऑटो चालक को दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया है। हालत नाजुक में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ऑटो चालक के परिजनों का कहना है कि एसओ लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। वहीं, थानाध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ मारने-पीटने की शिकायत दी है।
'