Today Breaking News

गाजीपुर में चोचकपुर मेला स्थल और घाटों का एसपी ने किया निरीक्षण, कार्तिक पूर्णिमा को लेकर अलर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व को लेकर थाना करंडा क्षेत्र के चोचकपुर गांव में स्थित मेला स्थल और घाटों का निरीक्षण करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा पहुंचे। एसपी ने इस दौरान मेले की तैयारियों का जायजा लिया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए।
कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी ने घाटों पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी या माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।
चोचकपुर के इस मेले में स्थानीय लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र बना मौनी बाबा का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है। यहां हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों का तांता लगता है। मेले में बच्चों के लिए चरखी, खिलौनों की दुकानें और अन्य मनोरंजक स्टॉल भी लगते हैं, जो मेले में रौनक बढ़ाते हैं।

एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर और करंडा थाने के थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। पुलिस की तैयारी का जायजा लेते हुए एसपी ने यह सुनिश्चित किया कि मेले के दौरान हर हाल में सुरक्षा और शांति बनी रहे।
'