गाजीपुर में बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण शुरू, 40KM की दूरी से ग्रामीणों को मिलेगी राहत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल निर्माण की विधिवत शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और मां गंगा के पूजन-अर्चन के साथ की गई। पूजन के बाद अब गंगा में पीपा पुल का विस्तार कार्य शुरू होगा। वर्तमान में लोगों को गंगा पार करने के लिए लगभग 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे समय और ईंधन दोनों का व्यय हो रहा है।
मुहम्मदाबाद से गंगा पार सेवराई, जमानिया तहसील के गांवों और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए लगभग दो दशक पहले शासन ने बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण कराया था। इस वर्ष नवंबर के पहले सप्ताह में पुल निर्माण प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। कार्य में तेजी बनी रही तो इस महीने के अंत तक यह पुल आवागमन के लिए तैयार हो सकता है।
पीपा पुल के शुरू न होने से गंगा पार के रामपुर, नरायनपुर, रेवतीपुर होते हुए जमानिया, दिलदारनगर, भदौरा और बिहार जाने वाले लोगों को गाजीपुर के हमीद सेतु से होकर पक्का पुल का उपयोग करना पड़ता है। इससे उन्हें 40 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। इसके अलावा, इस तट पर नाव संचालन की व्यवस्था न होने से दियारा क्षेत्र में खेती करने वाले किसान और पैदल यात्रा करने वाले लोग भी परेशानी में हैं।
लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि पीपा पुल के निर्माण के लिए आज मां गंगा का पूजन संपन्न हुआ है। अब तेजी से कार्य करते हुए जल्द ही पुल से आवागमन बहाल करने की योजना है।