Today Breaking News

गाजीपुर में भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हिन्दू धर्म के भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 6 नवम्बर को हुई थी, जब कोतवाली के उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोपी पर हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मन्दीप पासवान के रूप में हुई है, जो कठौत गौसपुर, थाना मोहम्मदाबाद का निवासी है। आरोपी को पुलिस ने हेतिमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 6 नवम्बर को मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ प्रयास किए और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी के बाद, हिन्दू संगठनों द्वारा काफी विरोध प्रदर्शन किया गया और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। आरोपी के द्वारा की गई टिप्पणी ने हिन्दू धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई थी, जिसके बाद इस मामले पर सामाजिक और धार्मिक संगठनों का गुस्सा उबाल पर था।

कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज किया था और उसे गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस पूरी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह गिरफ्तारी पुलिस की ओर से किए गए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि समाज में आपसी भाईचारे और सम्मान की भावना बनी रहे।
'