मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना: देसी गायों की खोलिए डेयरी, मिलेगा 11.80 लाख का अनुदान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देसी गायों के संरक्षण को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू की गई है। इसके तहत देसी गायों की डेयरी खोलने पर 11.80 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की कुल लागत 23.60 लाख रुपये हैं।
इसमें से 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में लाभार्थी को 11.80 लाख रुपये मिलेगा। अनुदान की राशि दो किस्तों में जारी की जाएगी। जबकि कुल लागत की 15 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी को खुद लगानी होगी। 35 प्रतिशत बैंक से लोन मिलेगा। योजना के तहत लाभार्थी को 10 स्वदेशी नस्ल की गायों संग डेयरी शुरू करनी होगी।
इसमें गिर, साहिवाल, थारपारक नस्ल की गाय होनी चाहिए। कुल चार लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना का लाभ पाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही हार्डकॉपी जमा करना अनिवार्य है। योजना बीते एक नवंबर से संचालित हो रही है। अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। शर्त यह है कि गायों की खरीदारी प्रदेश के बाहर से करनी होगी। संबंधित गाय का टैगिंग व तीन वर्ष का बीमा जरूरी है। सीवीओ एके शाही ने बताया कि मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के लिए आवेदन 30 नवंबर तक किया जा सकता है।
योजना के लिए पात्रता
- स्थानीय निवासी
- आधार कार्ड
- गाय व भैंस पालन का तीन वर्ष का अनुभव
- डेयरी के लिए 8712 वर्ग फुट भूमि
- चारागाह उगाने के लिए 34848 वर्ग भूमि
ई-लाटरी से लाभार्थियों का होगा चयन
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के लिए लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से होगा। इसके लिए जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें अध्यक्ष सीडीओ, संयोजक सीवीओ, सदस्य लीड बैंक आफिसर व उप्र दुग्धशाला विकास अधिकारी होंगे।