गाजीपुर में बिजली विभाग का मेगा चेकिंग अभियान, कटियाबाजों पर FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विद्युत विभाग द्वारा मेगा चेकिंग अभियान के तहत कई क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन कार्रवाई की जा रही है। प्रकाशनगर और छावनी लाइन जैसे क्षेत्रों में विशेष चेकिंग की गई। इस अभियान का नेतृत्व विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता शुभेंदु शाह ने किया, जिसमें पांच टीमों ने मिलकर महराजगंज उपकेंद्र के अंतर्गत कई गांवों में चेकिंग की।
इस दौरान एसडीओ मरदह, जखनिया, कासिमाबाद, पारा और जंगीपुर समेत सभी डिवीजनों के अवर अभियंता, संविदा कर्मियों के साथ एक-एक गांव में जाकर गहन जांच करते नजर आए। चेकिंग के दौरान 15 लोगों को मीटर बाईपास करके बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा, दो दर्जन से अधिक बकायेदारों की बिजली आपूर्ति काट दी गई।
बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस अभियान के चलते बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने की योजना बनाई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें और अनियमितताओं से बचें।