विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर लगाई फांसी, पिता बोले- ससुराल वाले पैसे मांगते थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में आंचल यादव (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की शादी जुलाई 2024 में हुई थी। मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम की सूचना दी और मायके पक्ष को भी सूचना देकर बुलाया। पिता सुरेश यादव ने ससुराल पक्ष पर बार-बार रुपया मांगने का आरोप लगाया। रोता बिलखता पिता पछाड़ें खाकर बार-बार बेटी के कमरे और आंगन में गिरा जा रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह संभाला।
बता दें की महिला की शादी खालिसपुर के सीताराम यादव के सबसे छोटे पुत्र और बिजली विभाग में क्लर्क राधेश्याम यादव के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के अनुसार उसने आत्महत्या की है। वहीं पिता ने दहेज प्रताड़ना की बात कही है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया- मृतक के पिता के आरोप पर ससुराल जनों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बारे में मृतक विवाहिता आंचल यादव (25 ) के जेठ राजेश यादव जो की प्राइवेट कालेज में स्पोर्ट्स टीचर हैं ने बताया- सुबह सबको खाना खिलाने के बाद आंचल अपने कमरे में चली गई थी। दोपहर में मेरे बड़े भाई का बेटा अमन स्कूल से आया। उसी समय माता जी नगेशरा देवी ऊपर के तल पर कमरे में उसे बुलाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसपर भतीजे अमन को बुलाया तो अमन ने दूसरा दरवाजा जो हमेशा बाहर से बंद रहता है उसे खोला।
दोनों लोग अंदर पहुंचे तो आंचल साड़ी के सहारे पंखे से लटक रही थी। बेड पर कुर्सी रखी हुई थी। इसपर दोनों ने मिलकर साड़ी काटकर उससे नीचे उतारा और बगल के ही एक डॉक्टर को बुलाकर लाए तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अमन ने अपने चाचा राजेश को फोन किया। वो घर आये तो उन्होंने 112 पर काल की जिसके बाद पीआरवी आयी।
दोपहर डेढ़ बजे सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी सारनाथ दिलीप त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उसके बाद एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी और फारेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच कर मृतिका के मायके गाजीपुर के सादात थानाक्षेत्र के सरदरपुर सूचना की। सूचना पर एक घंटे बाद पहुंचे मृतिका के पिता सुरेश यादव वाराणसी पहुंचे।
पछाड़े खाकर गिरे, पुलिस ने संभाला
पिता पुलिस को घर में देखते ही चीख-चीख कर रोने लगे। बेटी को दिखाने की जिद करने लगे। कमरे में पुलिस ले गयी तो पछाड़े खाकर जमीन पर लेट गए और दहाड़ें मारकर रोने लगे। वहां एसीपी ने कोई सवाल किया तो बोले लगातार पैसे मांगे जा रहे थे। 6 लाख, 7 लाख, 8 लाख और इतना कहकर वो फिर रोने लगे।
सूचना पर पहुंचे आंचल के पिता सुरेश यादव पछाड़े खाकर लगे रोने। |
मृतिका के जेठ राजेश ने बताया- बिजली विभाग में क्लर्क के रूप में तैनात राधेश्याम यादव किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। यहां तक की पत्नी से भी ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। वह हम लोगों से भी सिर्फ काम की बात करता था। वह UPSSC की तैयारी कर रहा था और अपनी नौकरी से बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी अतुल अंजान ने बताया - मृतिका के पिता तहरीर देंगे तो हम कार्रवाई करेंगे। फिलहाल ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है।