गाजीपुर में राजधानी समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों तक खड़ी रहीं, यात्री हुए परेशान; जानिए वजह
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र में गहमर रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 6:00 बजे डाउन लाइन के सिग्नल में आई तकनीकी खराबी के चलते कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं।
इस समस्या की जानकारी मिलने पर सिग्नल विभाग के कर्मियों ने सिग्नल का मरम्मत कार्य शुरू किया, जिसके चलते करीब 11:30 बजे ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो सका।
ट्रेनों के खड़े रहने से यात्रियों में खासी हलचल मच गई, और करीब 5:30 घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान दिलदारनगर स्टेशन पर लोकमान्य तिलक डिब्रूगढ़, जनशताब्दी एक्सप्रेस, सूरत भागलपुर, स्पेशल ट्रेन आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस, और छठ स्पेशल ट्रेनों को रोककर चलाया गया। वहीं, गहमर में नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस भी कुछ समय तक रुकी रही।
सिग्नल के मरम्मत होते ही सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस को गहमर से रवाना किया गया, इसके बाद अन्य खड़ी ट्रेनों को बारी-बारी से चलाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गहमर डाउन लाइन में सिग्नल फेल होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था, लेकिन अब सब कुछ सुचारू हो गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे इस तरह की घटनाओं के लिए धैर्य रखें और रेलवे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करें।