गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़ी रहीं वंदे भारत, विभूति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास अपलाइन पर करीब तीन घंटे का ब्लॉक लगने के कारण रेल परिचालन घंटे बाधित रहा। इस दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें खड़ी रहीं। इससे रेल यात्रियों को काफी समस्या एवं परेशानियां झेलनी पड़ी।
सकलडीहा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर रेलवे के द्वारा मेंटनेंस कार्य के लिए सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर करीब एक बजे तक ब्लॉक लिया गया था।
इसके कारण अप लाइन से जाने वाली विभूति एक्सप्रेस, वंदे भारत स्पेशल, आरा वाराणसी मेमू, फरक्का एक्सप्रेस, पुणे स्पेशल हेयर फेस्टिवल, पटना वाराणसी मेमू स्पेशल, श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित अपलाइन से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से ऊपर ट्रेन घंटे विलंब से रही, जिस कारण इन ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ठहराव किया गया था। दोपहर एक बजे के बाद रेल रूट क्लियर होने के बाद ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान भदौरा रेलवे स्टेशन पर अपलाइन पर वंदे भारत स्पेशल और लूप लाइन में विभूति एक्सप्रेस ठहरी रही। इससे ट्रेनों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को ठहरने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानियों उठानी पड़ी। इस संबंध में रेल जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर मेंटनेंस कार्य के चलते करीब तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया था।