ढाई साल की बच्ची की कलयुगी मां ने की हत्या, आशिकी में दीवार बनी बच्ची को छत से फेंका
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक मां ने अपनी मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। कलयुगी मां ने ढाई साल की बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत को मां ने हादसा बताकर मामले को रफा दफा कर दिया। बच्ची के पिता ने उसे दफना दिया। लेकिन जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी की फुटेज सामने आई तो उसने हकीकत सामने ला दी।
बरेली में आशिकी में दीवार बनी बच्ची को मां ने छत से फेंक दिया। ढाई साल की बच्ची की छत से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने पति को बताया कि बच्ची की छत से गिरकर मौत हुई हैं। जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी के शव को दफना दिया। वही पति ने जब पास के सीसीटीवी को देखा तब पता चला की बच्ची को छत से पत्नी द्वारा फेंका गया है।
सीसीटीवी पति के हाथ लगने के बाद पति ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई। इस घटना में पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या करने और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कराया है। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही पुलिस अब बच्ची के शव को कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाएगी।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में किराए पर रहने वाले मुर्शीद ने थाना पलिस को एक तहरीर दी है और आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को लगभग सवा 12 बजे परसा खेड़ा में किराए के मकान से उसकी पत्नी अनम ने उसकी ढाई साल की बेटी अमानूर को छत से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने उसको बताया कि बच्ची की छत से गिरकर मौत हुई है। वहीं पति को शक था कि उसकी बेटी को मारा गया है।
पति ने जब आसपास के सीसीटीवी देखे तब पता चला कि उसकी बेटी को उसकी पत्नी ने छत से फेंककर मार दिया है। पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है। पति ने पत्नी को 15 नवंबर को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद दोनों में झगड़ा हआ। पिता को बच्ची घर पर आने जाने वाले लोगों को बात बता देती थी। इसीलिए बच्ची अपनी मां के बीच रोड़ा बनने लगी। इसके बाद मां ने छत से गिरा कर अपनी बेटी को मार दिया। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
सोचिए अगर सीसीटीवी नही लगा होता तो शायद ये सच कभी सामने नहीं आ पाता। और एक बच्ची की हत्यारिन उसकी मां कभी भी नहीं पकड़ी जाती। आज सीसीटीवी की मदद से एक कलयुगी मां का चेहरा सामने आ गया है।